बेड पर पुलिस फर्श पर मरीज, रिम्स का नजारा देखिये..

बेड पर पुलिस फर्श पर मरीज, रिम्स का नजारा देखिये..

RANCHI: रिम्स हॉस्पिटल का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने का काम कर रही है। इसे लेकर अब विपक्षी पार्टी बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गयी है। इसे लेकर सरकार से सवाल कर रही है। इस वायरल फोटो में यह देखने को मिल रहा है कि किस तरह कैदी मरीज का इलाज बेड के नीचे फर्श पर किया जा रहा है जबकि मरीज की बेड पर पुलिस कर्मी आराम फरमा रहा है और मोबाइल पर पिक्चर देखने में व्यस्त हैं।


यह तस्वीर राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) के न्यूरो सर्जरी विभाग का है । वायरल इस तस्वीर में यह भी देखा जा सकता है कि कैदी मरीज के हाथ को बेड से बांध कर रखा गया है। ताकि मरीज इलाज के दौरान भाग ना सके। हालांकि उसकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है। जो मरीज की बेड पर आराम फरमा रहा है और मोबाइल पर फिल्म देख रहा है वही कैदी मरीज को जमीन पर रखकर इलाज किया जा रहा है। 


इस तरह का अमानवीय व्यवहार पुलिस कर्मी की ओर से किया गया। इसे लेकर अब सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है। विपक्षी पार्टी बीजेपी इसे लेकर हेमंत सरकार पर सवाल उठा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रिम्स में इलाजरत एक कैदी मरीज की सुरक्षा में तैनात सिपाही मरीज का बेड हथिया कर बड़े आराम से मोबाइल पर दुनिया से कनेक्शन बनाए हुए है, वहीं अमानवीय तरीके से मरीज को बेड के नीचे सरका दिया गया है। जहां मरीजों को बेड हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ता हो वहां की यह तस्वीर शर्मनाक है।