बजट की सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले पांच राज्यों में बिहार भी शामिल, सबसे अधिक शिक्षा विभाग में खर्च

बजट की सर्वाधिक राशि खर्च करने वाले पांच राज्यों में बिहार भी शामिल, सबसे अधिक शिक्षा विभाग में खर्च

PATNA : बजट की राशि खर्च करने में बिहार सर्वधिक खर्च करने वाले पांच राज्यों में शामिल है. बिहार देश में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक व्यय करने वाले पांच बड़े राज्यों में शुमार हो गया है. एक वित्तीय वर्ष में बिहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तामिलनाडु 2.00 लाख करोड़ रुपये खर्च की उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.


गुरुवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार सर्वाधिक खर्च विकास कार्यों में किया. कोविड के दौर में भी बिहार ने राजस्व जुटाने से लेकर खर्च करने तक में काफी बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया.


बता दें कि पहली बार बिहार का वार्षिक बजट खर्च दो लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. वर्ष 2004-05 में कुल बजट 23885 करोड़ रुपये था, जिसमें मात्र 20,058 करोड़ खर्च हुआ था. वहीं, वर्ष 2021 22 में बिहार का बजट आकार 2.18 लाख करोड़ का था और राज्य सरकार 2 लाख 461.51 करोड़ से अधिक खर्च करने में सफल रही है. जो कि वर्ष 2020-21 के व्यय से 21% ज्यादा है.


बजट राशि खर्च करने वाले तीन प्रमुख विभागों में शिक्षा विभाग ने सर्वाधिक 33517.07 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग ने 13586.28 करोड़ व स्वास्थ्य विभाग ने 11285.39 करोड़ रुपये खर्च किए.