बिहार: सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा,माली के जॉब के लिए 150 अभ्यर्थियों से वसूले गए लाखों रुपए

बिहार: सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा,माली के जॉब के लिए 150 अभ्यर्थियों से वसूले गए लाखों रुपए

PATNA : बिहार में शातिरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने माली की बहाली के नाम पर बेरोजगार युवकों से 5 5 लाख रूपए ठग लिए. बता दें सचिवालय में माली की बहाली के नाम पर बेरोजगार युवकों से 5-5 लाख रुपए गए है. इस ठगी  का शिकार युवकों की मानें तो करीब 150 कैंडिडेट  के साथ इस तरह का फर्जीवाड़ा हुआ है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को माली की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने वाले ज्वाइनिंग लेटर के साथ न्यू सचिवालय स्थित विकास भवन के भवन निर्माण विभाग में पहुंचे.


जब कैंडिडेट वह पहुंचे तो जमकर हंगमा हुआ.  इसके बाद उस शख्स को अभ्यर्थियों ने पकड़ा जो कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बाहर से किसी अधिकारी के चेंबर में ले जा रहे थ.उसका नाम कौशलेंद्र बताया जा रहा है जो जहानाबाद का रहने वाला है. ठगी के शिकार युवकों के अनुसार 2019 में ही 1000 माली के लिए की बात सामने आई थी. विकास भवन में सभी से फॉर्म भरवाया गया था. 


उन्होंने बताया कई कौशलेंद्र और एक रिश्तेदार ने मिलकर अब तक लाखों रुपए कैंडिडेट से लिए हैं. उसके बाद 17 मई को भी कुछ कैंडिडेट का इंटरव्यू भी लिया गया था