PATNA : लगातार बारिश की वजह से पटनावासी जलजमाव का सामना कर रहे हैं। शहर के ज्यादातर इलाके में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग में अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन अगर बारिश रुक भी गई तो फिलहाल पटनावासियों को इस जलजमाव से निजात नहीं मिलने वाली।
दरअसल पटना में जमा पानी निकालने के लिए जिला प्रशासन या नगर निगम के पास कोई विकल्प नहीं है। शहर का आज ज्यादातर पानी गंगा नदी में जाता है लेकिन गंगा का जलस्तर इतना ऊपर है कि उसका पानी राजधानी में प्रवेश करने की स्थिति में है। सोन और पुनपुन नदी भी उफान पर है। पटना जिला प्रशासन के पास राजधानी के अंदर जमा पानी निकालने का सबसे बेहतर विकल्प पुनपुन नदी है लेकिन शनिवार की रात पुनपुन का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। पुनपुन का जलस्तर 50.60 मीटर से ऊपर और सोन नदी का जलस्तर 52.26 मीटर के ऊपर है।
ऐसे में जब तक इन नदियों का जलस्तर नीचे नहीं जाएगा तब तक पटना में जमा पानी भी निकलना संभव नहीं है। सबसे ज्यादा परेशानी राजधानी के उन लोगों को होनी है जो निचले इलाकों में रह रहे हैं।