ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

बारिश के मौसम में नहीं होना चाहते बीमार, तो आप भी रखें इन बातों का ख्याल

बारिश के मौसम में नहीं होना चाहते बीमार, तो आप भी रखें इन बातों का ख्याल

22-Jun-2020 02:48 PM

DESK : दो-ढाई महीने की चिल-चिलाती गर्मी में लोग बड़ी ही बेसब्री से बारिश का इंतजार करते हैं. रिमझिम फुहारों का आनंद ही कुछ और है, पर हद से ज्यादा बारिश और हमारी लापरवाही कभी-कभी बड़ी मुसीबत हो जाती है. इस मौसम में इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. इस मौसम में कमजोर इम्युनिटी वाले लोग, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे सबसे ज्यादा बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं. इस मौसम में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसलिए अपने आसपास की साफ सफाई पर ध्यान देना जरुरी हो जाता है. यदि आप कोरोना संकट के बीच डॉक्टर और हॉस्पिटल के चकर में नहीं पड़ना चाहते हैं तो कुछ सावधानी को जरुर अपनाये : - 


1. अपने घर के चारों ओर पानी जमा न होने दें, यदि कहीं गड्ढे हैं तो उसे मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करवालें. 

2. यदि घर के पास पानी जमा होने से रोकना संभव नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें. 

3. अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें.

4. घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छर-नाशक दवाई का छिड़काव जरूर करें. यह दवाई फोटो-फ्रेम्स, पर्दों, केलेंडरों आदि के पीछे और घर के स्टोर रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़कें.

5. कूलर, फूलदान आदि पात्र जिसमे पानी रहता है,  उसको हफ्ते में एक बार जरुर साफ़ करें. पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को भी रोज साफ़ करने के बाद दाना दे और पानी भर कर रखें. घर की छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें, इन में बारिश का पानी जैम जाता है जिसमे बाद में मछर अपना डेरा जमा लेते हैं. 

6. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें.

7. मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का प्रयोग करें. गुग्गल के धुएं से भी मच्छर भगाया  जा सकता है .

8 दवाई छिड़कते समय अपने मुंह और नाक पर कपड़ा जरूर बांधें. साथ ही, खाने-पीने की सभी चीजों को हमेशा ढंककर रखें. 

9 पीने के पानी को उबालकर पीएं या क्लोरीन की गोली मिलाएं. 

10. बेहतर होगा की इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनें जिससे शरीर का ज्यादा-से-ज्यादा हिस्सा ढंका रहे. खासकर बच्चों के लिए यह सावधानी बहुत जरूरी है.


अगर आप सावधानी नहीं अपनाते हैं तो इन बीमारियों के शिकार हो सकते हैं 

  • डाइरिया या फूड पॉइज़निंग
  • डेंगू 
  • जुकाम और बुखार
  • लेप्टोपाइरोसिस
  • टायफॉइड