PATNA: राजधानी पटना में मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग ने आंधी,तुफान और तेज बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पटना में बारिश शुरू हो गयी है। तेज आंधी और बारिश होने से पटना का मौसम सुहाना हो गया है। अब मौसम विभाग ने वैशाली, नालंदा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात की भी चेतावनी जतायी गयी है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अगले तीन घंटे के भीतर 11 जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो इन जिलों के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, 30-40 किलोमीटर तक हवा की गति के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। वही किसान अपने खेतों में ना जाए एवं मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।