1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Oct 2022 02:54:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये हैं। पटना,गोपालगंज,सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर,पूर्णिया सहित नेपाल से सटे कई जिलों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये। वहीं यूपी के गोरखपुर सहित कई जिलों में भी यह झटके लोगों ने महसूस किये।
हालांकि इन इलाकों के ज्यादातर लोगों को भूकम्प का झटका महसूस नहीं हुआ। लेकिन भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जो ताजा जानकारी साझा की है। उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है। दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है।
