बड़ी बहन की जगह छोटी बहन दे रही थी इंटर एग्जाम, निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक ने पकड़ा

बड़ी बहन की जगह छोटी बहन दे रही थी इंटर एग्जाम, निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक ने पकड़ा

SUPAUL: इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन एक फर्जी महिला परीक्षार्थी को निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक ने पकड़ा है। बड़ी बहन की जगह छोटी बहन परीक्षा दे रही थी। मामला सुपौल के आरकेबीए प्लस टू हाई स्कूल का है।  


त्रिवेणीगंज स्थित आरकेबीए प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र से प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान एक फर्जी महिला परीक्षार्थी को निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया। फर्जी परीक्षार्थी अपनी बड़ी बहन के बदले आज संगीत विषय की परीक्षा दे रही थी जिसे निरीक्षण के दौरान केंद्राधीक्षक द्वारा पकड़ा गया है।


आरकेबीए प्लस टू हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रोल कोड 62030 रोल क्रमांक 23030230 के परीक्षार्थी रिंकू कुमारी के बदले उसकी छोटी बहन काजल कुमारी म्यूजिक विषय की परीक्षा दे रही थी। फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ केंद्राधीक्षक वीरेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद फर्जी महिला परीक्षार्थी को त्रिवेणीगंज थाने को सुपुर्द किया गया।