1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Dec 2019 07:30:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा के असर से गुरुवार को राजधानी पटना सहित पूरा बिहार कंपकपा उठा. जम्मू-कश्मीर से पहुंचे कोल्ड फ्रंट के चलते गुरुवार को न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री तक गिर कर 7.6 डिग्री पर पहुंच गया. यही हाल दूसरे जिले का भी रहा.
पटना, गया, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में गुरुवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा और ये सभी शहर सीवियर कोल्ड डे की चपेट में आ गया. इसी बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आज भी पटना सहित कई जगहों में कोल्ड डे के हालात रहेंगे और लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार पछुआ और कोहरा मिलकर तापमान को बढ़ने नहीं दे रहे हैं.