1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Nov 2021 06:43:58 AM IST
- फ़ोटो
SARAN : बारात में शामिल होने जा रहे चार युवकों की मौत हो गई है। खबर सारण जिले से है जहां बोलेरो पर सवार पांच युवक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे थे। अनियंत्रित होकर गाड़ी 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात बनियापुर थाना इलाके के करही चंवर स्थित दो डोमवीर बाबा के पास हुई है।
इससे सड़क हादसे में मारे गए चारों युवक उतरी कोरिया गांव के रहने वाले थे घटना के बारे में मिली पूरी जानकारी के मुताबिक बोलेरो गाड़ी पर सवार पांच युवक सिहोरिया से एकमा स्थित खानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे रविवार की देर शाम के लोग अपने घर से निकले थे लेकिन गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां एक तीखा मोड़ है बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण सड़क किनारे तकरीबन 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ी जा गिरी इस हादसे में मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद एक युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 युवकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।