DESK : देश के जाने माने संगीतकार और गायक बप्पी लहरी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बप्पी लहरी की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बप्पी लहरी के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी उनकी बेटी ने दी है। बप्पी लहरी की बेटी ने कहा है कि जो लोग भी बप्पी दा के संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट जरूर कराएं।
बप्पी लहरी की बेटी रेमा लहरी बंसल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बप्पी दा ने लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया। हर तरह की सावधानी भी बरती लेकिन बावजूद इसके वह पॉजिटिव हो गए हैं। रेमा लहरी ने कहा है कि बप्पी दा में कोरोनाबवायरस के लक्षण हैं जिसको देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला लिया गया है। उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की निगरानी में रखने का फैसला परिवार ने लिया है। रेमा लहरी ने कहा है कि बप्पी दा जल्द घर वापस लौट आएंगे लेकिन उनके संपर्क में आने वाले लोगों को अपनी कोरोना टेस्ट जरूर करानी चाहिए।
बप्पी दा की बेटी ने उनकी सेहत के लिए दुआ मांगने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है। बप्पी दा के प्रवक्ता का कहना है कि इस वक्त बप्पी दा को केवल उनके फैंस की दुआ चाहिए। बप्पी दा चाहते हैं कि सभी लोग कोरोना के नियमों का पालन करें और स्वस्थ रहें।