तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 07:43:49 AM IST

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत

- फ़ोटो

BANKA: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. जिससे तीन दोस्तों की मौत हो गई. जबकि चौथे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर में भर्ती कराया गया है. यह घटना अमरपुर थाना के महगामा मोड़ के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे. बाइक चलाने वाला दोस्त तेज बाइक चला रहा था. लेकिन बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाया. मोड़ के पास एक पेड़ में टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को बांका सदर हॉस्पिटल भेजा.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी विषहरी पूजा देखने के लिये बाराहाट के लकड़ा गया गए थे. इस दौरान ही रास्ते में यह हादसा हो गया है. घटना के बाद युवकों के घरों में रो रोकर परिजनों का बुरा हाल है.