PATNA: कोरोना को लेकर बना क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप पहुंच गया. जिसके बाद तो अफरातफरी मच गई. देखते ही लोग डर गए. जिस सेंटर पर सांप निकला है वह बांका के जिलेबिया मोड़ के पास बना है.
राजनीति शुरू
इसका वीडियो शेयर करते हुए आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार के व्यवस्था पर सवाल उठाया है. कुशवाहा ने कहा कि जिलेबिया मोड़ के पास एक क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति देखिए. एक तो कोरोना, लॉकडाउन, बेरोजगारी, भुखमरी, प्रकृति का कोप ऊपर से नीतीश सरकार की कुंभकर्णी नींद और अनदेखी के कारण जहरीला सांप का भय क्वॉरेंटाइन सेंटर में बना हुआ है.
बाहर से आने वाले मजदूरों को के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. बिहार में हजारों मजदूरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. बता दें कि इससे पहले भी कई विपक्षी पार्टी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की कमियों को लेकर सरकार पर निशाना साध चुकी है. इसके अवाले क्वॉरेंटाइन सेंटर में गड़बड़ी और खामियों को लेकर कई मजदूर हंगामा कर चुके हैं. कई तो भाग भी गए, लेकिन अब क्वॉरेंटाइन सेंटर में सांप निकलने के बाद मामला गरमाने लगा है. बताया जा रहा है कि जो यह सेंटर बना है वह जंगल इलाके में है.