PATNA : बैंकों में कामकाज का समय आज से बदल जायेगा। कोरोना लॉकडाउन के कारण बैंकों का कामकाज 10 बजे से 2 बजे किया गया था। आज से बैंकिंग कार्यकाल पहले की तरह 10 बजे से 4 बजे हो गया है। अब राज्य के बैंकों द्वारा शाम 4 बजे तक उपभोक्ताओं को पहले की तरह सेवा दी जाएगी।
बैंकों के वर्किंग ऑवर को लेकर लेकर बिहार प्रॉविन्शियल बैंक इम्पलॉय एसोसिएशन के महासचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बैंकों की कार्यावधि को लेकर सोमवार को स्टेट लेवल बैंकिग कमेटी की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हो सका। पहले से जारी पत्र के अनुसार 31 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्यावधि 2 बजे दिन तक सीमित की गई थी। एसएलबीसी की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिलने की स्थिति में पहले की तरह ही बैंकिंग कार्य संचालित होगा।
बिहार राज्य इलाहाबाद स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव उत्पल कांत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए तय गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहक बैंकिंग सेवा प्राप्त करें। तो अगर आपको भी बैंक में किसी काम के लिए जाना है तो बदले हुए शेड्यूल के तहत जा सकते हैं।