DESK : सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सैलरी में 15 फिसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उनके प्रदर्शन आधारित इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
इसके साथ ही इंडियन बैंक एसोसिएशन ने यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2017 से लागू करने का फैसला लिया है. बता दें कि सार्वजनिक बैंकों के वेतन में बढ़ोतरी तीन साल से लंबित थी. जिसे अब बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले 2012 में IBA ने कर्मचारियों की 15 प्रतिशत सैलरी बढ़ाई थी. जिसके बाद बैंक यूनियनों ने 20 प्रतिशत इंक्रीमेंट की मांग उठाई थी और हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद इंडियन बैंक एसोसिएशन ने 15 फिदसी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.