बंगाल से बिहार आईं 27 गर्भवती महिला पकड़ी गई, मेले में चोरी करने का था प्लान

बंगाल से बिहार आईं 27 गर्भवती महिला पकड़ी गई, मेले में चोरी करने का था प्लान

PATNA : बिहार में दुर्गा पूजा के मेले में कई आपराधिक मामले सामने आते हैं। किसी के चेन खींच लिए जाते हैं तो किसी का पर्स चोरी हो जाता है। लेकिन पुलिस ने महिलाओं के ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो मेले में चेन और पर्स चोरी करने आए थे। पटना में कोतवाली थाना पुलिस ने गैंग की 27 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे कि इस गैंग में जितनी भी महिलाएं हैं सभी प्रेग्नेंट हैं। इन्हे दुर्गाष्टमी की देर रात डाकबंगला चौराहे से दबोचा गया है। महिलाओं के पास से कई पर्स भी बरामद किए गए हैं। हैरानी की बात ये भी है कि सभी पर्स खाली मिले हैं। पुलिस का कहना है कि इन महिलाओं ने सभी सामान दूसरे लोगों को दे दिया था। 





इनकी प्रेगनेंसी को ध्यान में रखते हुए इन्हे 109 के तहत बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। कोतवाली थानेदार संजीत कुमार ने बताया कि ये सभी महिलाएं पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बराकर से आई थीं। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बिहार के बाहर से आने वाली महिलाओं का एक गैंग मेले में घूमकर चेन और पर्स की चोरी करेगा। जब पुलिस ने छापेमारी शुरू की तो 27 महिलाओं को पकड़ा गया। 




लोगों के शक से बचने के लिए महिलाएं 6 से 7 साल का छोटा बच्चा भी अपने साथ लेकर चलती हैं। महिलायें चोरी का सामान बच्चे को थमा देती है। इसके बाद वह बच्चा उस सामान को ले जाकर गैंग के सरगना को दे देता है।यही वजह है कि पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी सामान पुलिस बरामद नहीं कर पाती।