बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे: 18,606 सीटों पर TMC की बड़ी जीत, 4,482 सीट पर BJP और 3 पर AIMIM का कब्जा

बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे: 18,606 सीटों पर TMC की बड़ी जीत, 4,482 सीट पर BJP और 3 पर AIMIM का कब्जा

DESK: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के नतीजे आज सामने आ गये। 11 जुलाई की सुबह 8 बजे से काउंटिंग का काम शुरू किया गया। अभी तक 27,985 सीटों का रिजल्ट भी आ गया है। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के नतीजे की यदि बात करे तो टीएमसी ने ग्राम पंचायत की 18,606 सीटें जीत ली है। वही 8180 सीटों पर अभी टीएमसी ही आगे चल रही है। 


पंचायत चुनाव के नतीजों को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह टीएमसी की बड़ी जीत है। पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव के नतीजों की बात करे तो टीएमसी का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।  जबकि 4482 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है और 2419 सीटों पर भाजपा अभी आगे चल रही है। 


वही कांग्रेस ने 1073 सीटें जीत ली है और 693 सीटों पर अभी आगे चल रही है। जबकि सीपीआई एम ने ग्राम पंचायत की 1424 सीटों पर जीत हासिल की है और लेफ्ट फ्रंट ने 1502 सीटें जीत ली है। वही ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी तीन सीटें जीत ली है। 


बता दें कि चुनावी हिंसा में 36 लोग मारे जा चुके हैं। बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 19 जिलों  697 बूथों पर दोबारा वोटिंग करवायी थी और आज अगले दिन मंगलवार को नतीजे सामने आ गये। इसे लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल देखा जा रहा है।