विधानसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल और असम 77 सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विधानसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल और असम 77 सीटों पर वोटिंग शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

DESK : पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। आज पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों और असम की 47 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। पश्चिम बंगाल में शाम 6:30 बजे तक मतदान जारी रहेगा जबकि असम में शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की तकरीबन 684 कंपनियों को तैनात किया है। 10288 पोलिंग स्टेशन के अलावे सुरक्षाबलों की तैनाती अन्य संवेदनशील जगहों पर भी की गई है। 


पश्चिम बंगाल में आज जिन 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें आदिवासी बहुल पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा और पूर्वी मेदिनीपुर के इलाके शामिल हैं। यह विधानसभा सीटें आदिवासियों के प्रभाव वाली हैं। कभी इन सीटों पर लेफ्ट पार्टियों का प्रभाव माना जाता था। पहले चरण में कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर लगी हुई है असम की जिन 47 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें कुल 12 जिलों की विधानसभा सीटें शामिल हैं। असम के तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, भीमाजी, चराईदेव, शिवसागर, लखीमपुर, गोलाघाट, सोनितपुर, जोरहाट, विश्वनाथ, माजुली और नागांव जैसे जिलों में आज वोटिंग हो रही है। 


असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं जिनमें से पहले चरण के अंदर 47 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में ज्यादातर सीटों पर बीजेपी और एजीपी गठबंधन का कब्जा रहा है। कांग्रेस के महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद यानी एजेपी के बीच तिकोना मुकाबला होने की उम्मीद है। असम में पहले चरण की वोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हीरेन्द्र नाथ गोस्वामी और असम के प्रदेश अध्यक्ष रिपुण बोरा की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है। उधर पश्चिम बंगाल में भी काटेगा मुकाबला है यहां ममता दीदी के सामने सरकार बचाने की चुनौती है तो वहीं बीजेपी हर हाल में जीत का मिशन पूरा करना चाहती है।