PATNA: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। कुल 8 चरणों में चुनाव कराने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। इसे लेकर तैयारियां भी युद्धस्तर पर जारी है। वही बिहार में भी इसे लेकर सियासत तेज हो गयी है। पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2021 का विधानसभा चुनाव ममता बनर्जी बुरी तरह से हार रही है।
सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी एक सीट भी बचा लेतीं है तो यह बड़ी बात होगी। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी हार निश्चित है। पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी की ही सरकार बनेगी क्यों की हर व्यक्ति के दिल में पीएम नरेंद्र मोदी बसते हैं। रामकृपाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में घोटाले के सिवाय कुछ भी नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में विकास का काम हुआ ही नही है। यदि बीजेपी की सरकार बनी तो युद्धस्तर पर विकास कार्य होंगे। इस बार के चुनाव में सुनामी आएगी यदि ममता बनर्जी खुद अपना सीट भी बचा लें तो बड़ी बात होगी।
पश्चिम बंगाल में कुल 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। किस चरण में कितने सीटों पर और कब चुनाव होंगे इस प्रकार हैं।
पहला चरण- 30 सीट- 27 मार्च को मतदान
दूसरा चरण -30 सीट-1 अप्रैल को मतदान
तीसरा चरण-31 सीट- 6 अप्रैल को मतदान
चौथा चरण-44 सीट-10 अपैल को मतदान
पांचवा चरण-45 सीट-17 अप्रैल को मतदान
छठा चरण- 43 सीट-22 अप्रैल को मतदान
सातवां चरण- 36 सीट-26 अप्रैल को मतदान
आठवां चरण- 35 सीट-29 अप्रैल को वोटिंग