बांग्लादेश में फंसे कई बिहारी स्टूडेंट, केंद्र और बिहार सरकार से वापस लाने की लगाई गुहार

बांग्लादेश में फंसे कई बिहारी स्टूडेंट, केंद्र और बिहार सरकार से वापस लाने की लगाई गुहार

PATNA:  बांग्लादेश में कई बिहारी छात्र लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. लेकिन वह आ नहीं पा रहे है. फंसे छात्रों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. कहा कि हमलोगों को यहां से किसी तरह से निकाला जाए. लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिली है. 

बाकी स्टेट के निकल गए छात्र

पटना, औरंगाबाद और गोपालगंज जिले के कई छात्र और छात्रा यहां पर फंसे हैं. सभी सलिमुल्लाह मेडिकल कॉलेज मिथफोर्ड हॉस्पिटल ढाका में पढ़ाई करते हैं. लेकिन अब घर आना चाह रहे है. लेकिन कोई मदद नहीं मिली है. पूरा हॉस्टल खाली हो गया. सिर्फ बिहार के ही छात्र फंसे है. अलग-अलग कॉलेज के करीब 30 स्टूडेंट है. छात्र और छात्राएं है. 


दूतावास से की बात, लेकिन नहीं हुआ कोई फायदा

पटना के नेहरू नगर की रहने वाली थर्ड इयर की स्टूडेंट प्रिया वत्स ने फर्स्ट बिहार को बताया कि वह भारतीय दुतावास से बात की, लेकिन वहां के अधिकारियों ने कहा कि अपने राज्य के अधिकारियों से बात करें. लेकिन यहां के अधिकारी और नहीं सरकार इसको लेकर कोई सीरियस है.परिजन लगातार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है.