PATNA : सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद को देखते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि बंद समर्थक डाक बंगला चौराहे पर पहुंचते हैं इसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पटना पुलिस और जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता यही है कि किसी तरह राजधानी में यातायात को सुचारू बनाए रखा जाए।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रही है। वाम दलों समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताया है।