1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Dec 2019 08:36:52 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद को सफल बनाने सड़क पर उतरे विकासशील इंसान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल के सामने सड़क जाम करा रहे वीआईपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई है।
सड़क जाम कर रहे वीआईपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क से हटाने का प्रयास किया तो उनके बीच नोकझोंक हुई। पुलिस ने वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भी अपने समर्थकों को सड़क से हटा लेने को कहा लेकिन जब सहनी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन कर रही है। वाम दलों समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने इस कानून को मुसलमानों के खिलाफ बताया है।