ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव

बालू लदे ट्रक से कुचलकर मां-बेटे की मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 11 Apr 2024 12:46:45 PM IST

बालू लदे ट्रक से कुचलकर मां-बेटे की मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल

- फ़ोटो

ARA : बिहार में सड़क हादसे के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसमें सबसे अधिक समस्या वैध और अवैध बालू लदे ट्रकों के ड्राइवरों से हो रही है। ये लोग ओवरलोडेड ट्रकों को ऐसे ड्राइव करते हैं कि आए दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की मौत हो रही है। बालू लदे ट्रक से सड़क दुर्घटना का एक ताजा मामला भोजपुर से सामने आ रहा है। जहां अनियंत्रित बालू लदे ट्रक से कुचलकर मां और उसके दो माह के पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बबाल काटा है। 


मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के कोईलवर थानाक्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा हाइवे पर झलकुनगर के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला और उसके दो माह के बच्चे की मौत की मौत हो गई। मृतकों में पटना जिला के पुनपुन निवासी धनन्जय कुमार की 25 वर्षीय पत्नी तेतर देवी और दो माह का पुत्र करण शामिल हैं। जबकि, दुर्घटना में धनन्जय और उनका बड़ा पुत्र तीन वर्षीय चंदन भी जख्मी हो गया है।


वहीं, दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क जाम और हंगामे के कारण हाइवे पर वाहनों का परिचालन अवरूद्ध हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने बुझाने में लगे हैं। हादसे का कारण बाइक पर चार सवारी और ट्रक का अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। जबकि उसका चालक फरार हो गया।


बताया जा रहा है कि पटना जिले के पुनपुन निवासी धनन्जय अपने ससुराल बड़हरा थानाक्षेत्र के रामशहर गांव गए थे। गुरुवार को पत्नी और बच्चों समेत बाइक से वापस पुनपुन जा रहे थे कि उसी दौरान कोईलवर थानाक्षेत्र के झलकुनगर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि, मृतका का पति और पुत्र घायल हो गए। उधर, आक्रोशित लोगों का कहना है कि हादसे के बाद पुलिस को सबसे पहले घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाना चाहिए था। लेकिन पुलिस घायल धनंजय की पत्नी और छोटे पुत्र के शव को लेकर चली गई। जबकि, दोनों घायल घटनास्थल पर ही तड़प रहे थे।