ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस

बालू कारोबार से जुड़े पुंज सिंह और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर ED की रेड,राजस्व चोरी से जुड़ा है मामला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Mar 2024 08:37:20 AM IST

बालू कारोबार से जुड़े पुंज सिंह और  कृष्ण मोहन सिंह  के ठिकानों पर ED की रेड,राजस्व चोरी से जुड़ा है मामला

- फ़ोटो

ARA : बालू सिंडिकेट में जुड़े धनबाद के बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्ट के पद पर तैनात हैं। पुंज सिंह गनारायण सिंह और उनके बेटे सतीश कुमार के साथ मिलकर बालू का कारोबार करते हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह के कई ठिकानों पर रेड कर रही है। इसी कड़ी में बिहार में भोजपुर जिले के कोईलवर के धनडीहा स्थित श्रीराम वाटिका में भी  ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। यह मामला 250 करोड़ से अधिक के राजस्व चोरी का बताया जा रहा है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम एक्शन में आई है और अलग -अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 


इसके साथ ही बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के घर भी ईडी की टीम द्वारा की जा रही है छापेमारी की जा रही है। ईडी की टीम कृष्ण मोहन सिंह केनगर थाना क्षेत्र के आन्नंद नगर मुहल्ला स्थित आवास पर रेड कर रही है। ईडी की 6 सदस्यीय टीम कृष्ण मोहन सिंह के चल अंचल संपत्ति की जांच पड़ताल कर रही है। कृष्ण मोहन सिंह बिहार के सबसे बड़े बालू की कंपनी ब्रॉडसन के अध्यक्ष रह चुके हैं। 


मालूम हो कि, पुंज कुमार सिंह ब्रॉडसन के निदेशक भी रहे हैं। ऐसे में अब आरा के अलावे धनबाद में भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। इससे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में बालू कारोबार से जुड़े पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह को ईडी ने रेड किया। बालू सिंडिकेट में पहले राधाचरण सेठ कन्हैया जगनारायण सिंह और सतीश कुमार के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिंडिकेट से जुड़े धनबाद के बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह के घर रेड किया । 


उधर, कुछ दिन पहले ही ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ पर भी कार्रवाई की है और इसी महीने लालू यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिनके आलीशान घर से करोड़ों में कैश बरामद हआ था। सुभाष यादव न्यायिक हिरासत में है। ईडी की टीम भ्रष्टाचार के मामले में लगातार जांच कर रही है। इस मामले में सुभाष यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। जिनके आलीशान घर की चर्चा पूरे शहर में है। रेड के दौरान घर से दो करोड़ कैश और कागजात बरामद हुए थे।