1st Bihar Published by: Updated Wed, 27 Apr 2022 10:03:19 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बालू के अवैध खनन से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एक और सीओ के ऊपर आर्थिक अपराध इकाई ने नकेल कस दी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने आज औरंगाबाद जिले के बारुण में तत्कालीन अंचलाधिकारी रहे वसंत कुमार राय के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। बसंत कुमार राय का कनेक्शन बालू के अवैध खनन को लेकर सामने आया था। वह पहले से ही जांच एजेंसियों की रडार पर थे और अब उनके खिलाफ एक्शन नजर आ रहा है।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने वसंत कुमार राय के लालगंज वैशाली स्थित पैतृक निवास के साथ-साथ पटना के ठिकाने पर भी छापेमारी की है। पटना के शास्त्रीनगर थाने के भट्टाचार्य रोड में उनके बड़े भाई के मकान पर इस वक्त छापेमारी चल रही है। इसके अलावा लालगंज के यूसुफपुर स्थित उनके पैतृक निवास पर भी छापेमारी का काम जारी है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक वसंत कुमार राय के पास आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि छापेमारी के दौरान हुई है। हालांकि डिटेल जानकारी अभी आना बाकी है। आय से अधिक संपत्ति का जो केस दर्ज किया गया है उसमें आर्थिक अपराध इकाई ने इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने आए से 119 फ़ीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की।