SARAN: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां गंगा नदी में बालू लदी नाव पलट गयी है। नाव पर 14 लोग सवार थे जो मजदूर बताए जा रहे हैं। सभी मजदूरों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गयी है।
बताया जाता है कि कुछ मजदूरों के किसी तरह से तैरकर नदी से बाहर निकले है हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। नाव गंगा नदी में डूबने का कारण तेज आंधी का होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डोरीगंज और मनेर की सीमा पर यह नाव हादसा हुआ है। कोईलवर से बालू लाद कर जब नाव लौट रही थी।
तभी नाव गंगा में पलट गयी। नाव पर 14 मजदूर सवार बताए जा रहे हैं। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गोताखोरों को भी मौके पर बुला लिया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।