बकरीद को लेकर शिवहर जिला प्रशासन अलर्ट, 82 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती

  बकरीद को लेकर शिवहर जिला प्रशासन अलर्ट, 82 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती

SHEOHAR: 17 जून को बकरीद का पर्व देशभर में मनाया जाएगा। बिहार के शिवहर जिले में बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम पंकज कुमार और एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि कल जिले में हर्षोल्लास के साथ बकरीद पर्व मनाया जाएगा। बकरीद पर्व को लेकर जिला के 82 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।


उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले पर तुरन्त सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगो से अपील की है की कोई भी मेसेज को कही फारवर्ड नही करेंगे। जिससे माहौल बिगड़ सके। सावधानी बरतें। जिला के सभी थाना को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। कहा गया है कि कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी लोग आपसी भाईचारा के तहत बकरीद पर्व मनाएंगे।

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट