बकरीद को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 28 जून से मिलेगा वेतन और पेंशन

बकरीद को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 28 जून से मिलेगा वेतन और पेंशन

PATNA: मुसलमानों का पर्व  बकरीद 29 जून को है। इसे लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस पर्व को देखते हुए 28 जून से ही वेतन और पेंशन सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दी जाएगी। जून महीने का वेतन कल से ही भुगतान होगा।


इसे लेकर वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, ए जी, पटना हाईकोर्ट, सभी एडीशनल मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, ट्रेजरी ऑफिस और स्थानीय आयुक्त बिहार भवन को निर्देश जारी किया है। बिहार में तकरीबन चार लाख कर्मचारी और साढ़े तीन लाख पेंशन भोगी हैं। जिन्हे यह लाभ दिया जाएगा।