बकरी चोरी के आरोप में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

बकरी चोरी के आरोप में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

BEGUSARAI : बेगूसराय जिले में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब बकरी चोरी के आरोप में एक बूढ़े व्यक्ति की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


मामला गढ़पुरा थाना क्षेत्र के भंसी गांव का बताया जा रहा है. दरअसल, कुछ लोगों ने बकरी चोरी के आरोप में एक वृद्ध की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि मौके पर ही वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 


मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. छानबीन के बाद पुलिस को दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे अभी पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. इधर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.