KAIMUR: टेंट का बकाया पैसा मांगने पर एक युवक ने एयर गन से पेट में गोली मार दी। गोली लगने से घायल टेंट हाउस के मालिक को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है।
घटना कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव का है जहां टेंट का बकाया पैसा मांगने पर गांव के ही हेमंत राम ने एयरगन से साईं टेंट हाउस के मालिक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सिकठी गांव निवासी प्रमोद प्रजापति के 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि जब प्रियांशु टेंट हाउस पर जा रहा था तभी उसकी मुलाकात गांव के मोहन राम का पुत्र हेमंत राम से हो गयी। उसे देखते ही प्रियांशु बकाया पैसे मांगने लगा। पैसे मांगे जाने से गुस्साएं हेमंत राम ने एयरगन से पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद वो मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रियांशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ और फिर पड़ोसी ने एयरगन से पेट में गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोप फरार हो गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।