PATNA : पटना में लोहिया पथचक्र के निर्माण के दौरान बेली रोड में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए तीन बच्चों के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए तत्काल सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का निर्देश दिया है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए पुल निर्माण निगम और निर्माण एजेंसी से पूरे मामले को गंभीरता से देखने को कहा है.
बता दें कि बुधवार की देर शाम बेली रोड पर बन रहे पुल की रेलिंग के लिए रखे स्लैब के नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा था. जानकारी के अनुसरार स्लैब एक के ऊपर एक रखे गए थे. उसी पर चढ़कर तीन बच्चे खेल रहे थे. तभी स्लैब के नीचे की मिट्टी खिसक गई और तीनों बच्चों की स्लैव के नीचे दबकर मौत हो गई थी.