DELHI:अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। 22 मार्च यानि जनता कर्फ्यू के दिन ट्रेनों पर पूरी तरह ब्रेक रहेगा। सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक सभी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
बताया जा रहा है कि सभी पैंसेंजर ट्रेनों का परिचालन 21 मार्च की रात 00:00 बजे यानि 22 मार्च के पहले मिनट से ही रोक दिय़ा जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अगले दिन यानि रविवार 22 मार्च को पूरे दिन बंद रहेगा। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 10 बजे रात तक नहीं होगा। वहीं मिल रही जानकारी के मुताबिक 22 मार्च की सुबह 4 बजे से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रोक दिया जाएगा।
रेलवे ने इस संबंध में लेटर जारी कर दिया है। 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के मौके पर सभी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक रहेगी। वहीं आपको बता दें कि रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज ही 90 ट्रेनों को कैसिंल किया है। इसके साथ ही देश भर में अब कैंसिल ट्रेनों की संख्या 245 तक पहुंच गयी है। गुरुवार को रेलवे ने कोरोना वायरस के मद्देनजर 20 मार्च से 31मार्च तक रेलवे में भीड़ कम करने के लिए 168 ट्रेनों को रद्द कर दिया था।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 242 हो गई है, जिसमें 32 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 32 विदेशी नागरिकों में इटली से 17, फिलपीन से तीन, ब्रिटेन से दो, कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर से एक-एक मामला शामिल है। मंत्रालय के आंकड़ों में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में अब तक हुई चार मौतें भी शामिल हैं।