'बहुत जगह है, कहे न नहीं जगह है ...', कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर जमकर हुई लड़ाई, दो को चाकू से गोदा; एक की हुई मौत

'बहुत जगह है, कहे न नहीं जगह है ...', कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर जमकर हुई लड़ाई, दो को चाकू से गोदा; एक की हुई मौत

PATNA : बिहार के नालंदा से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक कोचिंग में सीट पर बैठने को लेकर जमकर लड़ाई हुई है। यह लड़ाई इस कदर बढ़ी कि छात्रों के बीच चाकूबाजी की नौबत आ गई। इसमें एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।सूचना मिलते ही, बिहारशरीफ पुलिस मौके पर पहुंच गयी। 


दरअसल, जिले के एक कोचिंग सेंटर में सीट पर बैठने को लेकर छात्रों के दो गुट के बीच विवाद हुआ। देखते ही देखते दोनों के बीच झड़प हो गयी। इसी बीच बदमाशों ने आकर दो छात्र को चाकू से गोद दिया। जिसमें एक युवक की हॉस्पिटल ने इलाज के दौरान मौत हो गयी , जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कुणाल कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। 


वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि कोचिंग परिसर में छात्रों के दो गुट के बीच विवाद हुआ। इसके बाद, दोनों के बीच झड़प हो गयी। इसी बीच बदमाशों ने आकर दो छात्र को चाकू से गोद दिया। ये घटना जिस कोचिंग परिसर में हुई है, वहां कंपटीशन की तैयारी करायी जाती है।  पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 


इधर, इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। वहां, सदर डीएसपी पहुंच कर  परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया इसके बाद जाम खत्म किया जा सका। घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी की घटना घटी है। इसमें एक युवक की मृत्यु हो गई। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए बोला गया है। मामले की जांच चल रही है। कार्रवाई की जा रही है।