MUNGER : आरजेडी एमएलए की भतीजी रिया और उसके प्रेमी आसिफ की मौत का राज बेहद गहरा है। किस्सा जितना आसान दिख रहा है मामला उतना ही पेचीदा है। रिया और आसिफ ने क्या वाकई सुसाइड किया या इसके पीछे कोई दूसरी कहानी है इस सवाल का जवाब पेचीदा होते जा रहा है।
सदर ब्लाक के पीछे जंगल झाड़ वाले जिस इलाके से रिया और आसिफ की डेड बॉडी मिली वहां पुलिस को ऐसा बहुत कुछ मिला है जो नई कहानी की तरफ इशारा कर रहा है। मौका ए वारदात पर शराब की खाली बोतलें और इस्तेमाल किया गया कंडोम भी मिला है। जमीन पर डिस्पोजेबल ग्लास भी पड़े हुए हैं जो यह बता रहे हैं कि यहां शराब पी गई थी यूज्ड कंडोम कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं।
फर्स्ट बिहार झारखंड ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी रिया और आसिफ के अलावे शुक्रवार को उनकी मुलाकात के दौरान आसिफ के अन्य दोस्त भी मौजूद थे। इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एफएसएल की टीम भी मुंगेर पहुंच चुकी है। मौके से बरामद नए सबूतों के साथ एफएसएल की टीम अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।