1st Bihar Published by: Updated Thu, 09 Apr 2020 01:58:13 PM IST
- फ़ोटो
DESK: लॉकडाउन के बीच मुखिया (प्रधान) ने खूनी खेल खेला है. उसने ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. जब बीच बचाव करने बेटी गई तो उसको भी गोली मार दी. पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि लड़की को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना यूपी के बहराइच के गंगापुर गांव की है.
इसको भी पढ़ें: जान खतरे में पड़ी तो डॉक्टर पर थूकने वाले जमातियों ने पैर पकड़कर मांगी माफी, बोले- सर जान बचा लिजिए
पत्नी के चरित्र पर करता था शक
बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ने अपने ही पत्नी के चरित्र पर शक करता था. घटना के दिन भी उसके बारे में गलत बोलने लगा. जब पत्नी ने विरोध किया तो उसने भाई के पिस्टल से पत्नी को गोली मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी रवीश पांडेय ग्राम प्रधान है. वह कुछ दिनों से पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसके कारण घर में विवाद होता था. इसकी को लेकर वह गुस्से में रहता था. आरोपी के घायल बेटी को बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. एसपी विपिन मिश्रा ने बताया आरोपी के छोटे भाई ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.