बाहर से आ रहे बिहारियों को लेकर हाई अलर्ट पर नीतीश सरकार, सीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा

बाहर से आ रहे बिहारियों को लेकर हाई अलर्ट पर नीतीश सरकार, सीएम आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा

PATNA: कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है. फिर भी बिहार के रहने वाले लोग दूसरे शहरों से पैदल ही आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार सरकार हाई अलर्ट पर है.

सीएम नीतीश कुमार आज शाम चार बजे जिले के सभी डीएम, एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं. इस दौरान कई दिशा निर्देश देंगे. इस दौरान बिहार के चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी,  डीजीपी , आपदा प्रबंधन सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे. 

दिल्ली से चले हजारों लोग

लॉकडाउन के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से हजारों की संख्या में बिहारी मजदूर पैदल ही चल दिए हैं. यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है. अगर इतने लोग बिहार में प्रवेश करते हैं तो संक्रमण का खतरा बढ़ेगा. इसको लेकर ही आज कई खास चर्चा होगी. 


बीमारी रोकना मुश्किल होगा

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि लॉकडाउन में विशेष बसों से लोगों को एक से दूसरे जगह भेजना ठीक नहीं है. इससे लॉकडाउन करने का कोई फायदा नहीं होगा. अगर इससे बीमारी फैलती है तो उसे रोक पाना मुश्किल होगा. नीतीश कुमार का यह बयान तब आया था जब दिल्ली और यूपी सरकार बसों के जरिए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है. नीतीश कुमार ने सुझाव दिया था कि लोग जहां फंसे हुए हैं, उनके लिए उसी स्थान पर व्यवस्था की जाए. कैम्प लगाकर सरकार उन्हें ठहराए और भोजन की व्यवस्था करें.