PATNA : कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद बिहार से बाहर कई राज्यों में बिहारी फंसे हुए हैं। सरकार इन बिहारियों को लॉकडाउन की अवधि में वापस तो नहीं ला सकती लेकिन उन तक राहत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है। नीतीश सरकार ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में फंसे बिहारियों तक मदद पहुंचाने के लिए अपने अधिकारियों की टीम तैयार की है।
राज्य सरकार के पास जो खड़े हैं उसके मुताबिक तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों ने अब तक श्रम संसाधन विभाग को फोन कर अपने फंसे होने की जानकारी दी है। हालांकि आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है लेकिन दिल्ली पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से सबसे ज्यादा मजदूरों ने विभाग को फोन कर मदद मांगी है। बिहारियों को मदद पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लेबर कमिश्नर से फोन पर बातचीत की है। इन मजदूरों का लोकेशन भी वहां के अधिकारियों को दिया गया है और उन्हें खाने-पीने की मदद पहुंचाने का आग्रह भी किया गया है।
इतना ही नहीं नीतीश सरकार ने दिल्ली में मौजूद बिहार सरकार के पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि वहां फंसे हुए बिहारी मजदूरों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए। दिल्ली में काम करने वाले तकरीबन ढाई सौ से ज्यादा मजदूरों ने अब तक श्रम विभाग को फोन कर मदद की गुहार लगाई है। सरकार ने बिहार से बाहर फंसे मजदूरों को सहायता के लिए फोन नंबर भी जारी किया है। अगर दिल्ली में बिहार के कोई मजदूर मदद चाहते हैं तो वह मोबाइल नंबर 981831252 और 9773711261 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं।