DESK : एक बहन ने अपने भाई से आर्थिक मदद मांगी तो भाई ने मदद करने के बजाय जहर भेज कर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कही. भाई के इस व्यवहार से दुखी बहन ने अपने पति और बेटी के साथ सुसाइड कर लिया.
मामला पंजाब के गुरदासपुर के कस्बा धारीवाल से सामने आया है. जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के बेटे के बयान पर उसके मामा समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक की पहचान भारती शर्मा, उनके पति और बेटी के रुप में की गई है.
मृतक के बेटे कुणाल शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और मामा प्रदीप शर्मा से पैसे का लेनदेन था.जरूरत पड़ने पर जब मां ने मामा से पैसे मांगे तो उन्होंने पैसे देने की बजाय जहरीली दवा भेज दी और कहा कि वह दवा खाकर सुसाइड कर ले नहीं तो वह पूरे परिवार की हत्या कर देगा. अपने भाई की सोच से आहत होकर असकी मां ने अपने पति और बेटी के साथ जहर खाकर सुसाइड कर लिया. मरने से पहले परिवार ने सारे करतूत का एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
बेटे का आरोप है कि उसके मां, पिता और बहन की हत्या का जिम्मेदार उसके मामा है. उन्होंने हमारे परिवार को सुसाइड करने के लिए मजबूर किया. बेटे ने अपने ही मामा पर सख्त कार्यवाई की मांग की है. इस मामले में गुरदासपुर एसपी ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि कस्बा धारीवाल में एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड किया है. मरने से पहले परिवार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी डाला था. जिससे पता चला है कि वह अपने भाई से परेशान थी. मृतक के बेटे के बयान और वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है.