शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, जान बचाने के लिए दौड़ के भागे सिपाही और दारोगा

शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, जान बचाने के लिए दौड़ के भागे सिपाही और दारोगा

BAGHA : इस वक्त एक बड़ी खबर पश्चिम चंपारण जिले से आ रही है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस की टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में पुलिस की गाड़ी पूरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई है. शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. जब यह हमला किया गया. पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.


घटना बगहा के रामनगर थाना इलाके की है, यहां मधुबनी गांव में शराब बिक्री की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. शराब के धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर से हमला किया है, जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों को हल्की चोट भी आई हैं. इस दौरान शराब धंधेबाज द्वारा पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, जिसके बाद पुलिस टीम को अपना वाहन को छोड़कर भागना पड़ा. 


इधर सूचना पाकर एसडीपीओ अर्जुन लाल स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. साथ हीं इसकी सूचना अन्य थानों को भी दे दी गई है. रामनगर थाना के एसआइ नीतेश कुमार, एएसआइ रंजन यादव, सुनील कुमार, जितेन्द्र प्रसाद पुलिस के जवान व महिला सिपाहियों के साथ गांव में शराब के लिए छापेमारी करने पहुंचे थे. पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया. हमला करने वालों में पुरुष के साथ महिला धंधबेाज भी शामिल थी. जिसके कारण पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को भागना पड़ा. सूचना के अनुसार इस क्रम में उपद्रवियों ने दो पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.