MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व अरवल में 2 थानेदार का तबादला: मानिकपुर और SC/ST थाने की सौंपी गई जिम्मेदारी GOPALGANJ: गंडक नदी से मिला लापता व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका जता रहे परिजन गया में महिला की इलाज के दौरान मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी Bihar News: बरसात से पहले गड्ढा मुक्त होंगी ग्रामीण सड़कें , बिहार सरकार ने शुरू की बड़ी तैयारी India Pakistan Ceasefire: युद्ध विराम पर मुकेश सहनी ने PAK को दी सलाह, कहा..अब पाकिस्तान को आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए
1st Bihar Published by: Updated Mon, 09 Jan 2023 04:06:16 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर लगातार जहर उगलने वाले आरजेडी विधायक के सुधाकर सिंह के ऊपर एक्शन लेने का भरोसा तो तेजस्वी लगातार दे रहे हैं। लेकिन, सुधाकर सिंह के खिलाफ फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं दिखी है। जनता दल यूनाइटेड के खिलाफ एक्शन के लिए दबाव बना रहा है जेडीयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने आरजेडी से एक बार फिर सुधाकर सिंह के मामले को देखने के लिए कहा है। लेकिन, अब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बगल में खड़े होकर भरोसा दिया है कि आरजेडी विधायक के ऊपर कार्रवाई होना तय है।
दरअसल, नीतीश कुमार के साथ समाधान यात्रा पर सारण पहुंचे तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह को लेकर एक बार फिर स्टैंड साफ किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि, महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और सुधाकर सिंह के मामले में कार्यवाही होना तय है। अलग बात है कि तेजस्वी खुद या नहीं बता रहे हैं कि आखिर आरजेडी विधायक के ऊपर पार्टी कब कोई एक्शन लेगी। नीतीश कुमार के खिलाफ हर दिन सुधाकर सिंह लंबे चौड़े बयान देते हैं लेकिन तेजस्वी केवल कार्यवाही का भरोसा घर ही दे पा रहे है। अबकी बार फिरसे उन्होंने भरोसा दिया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि, महागठबंधन पर सवाल उठाने वाले लोगों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव नियम सम्मत कार्रवाई करेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आम लोगों के के लिए बेहतर कार्य कर रही है। राजद, जदयू समेत महागठबंधन के सभी दलों का एक ही लक्ष्य है कि 2024 में सांप्रदायिक शक्तियां हैं, उनसे मुकाबला करना है। हमलोग समाजवादी लोग है। सभी समाजवादी विचारधारा की पार्टियां एकजुट हुई है। वहीं, खरमास के बाद बिहार की राजनीतिक परिस्थिति के बदलाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि, आपलोगों को मालूम नहीं कहां से यह सब जानकारी मिलती है, मैं तो इस बारे में सोच भी नहीं रहा।
बता दें कि, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं। इस दौरान, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ शामिल हो रहे हैं। इस दौरान वो भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। सीएम राज्य के उन जिलों में जा रहे हैं, जहां इससे पहले वो नहीं गए हैं। सीएम अपनी यात्रा में सरकारी योजनायों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वो जीवका दीदियों से मिलकर ग्रामीण स्तर पर जानकारी ले रहे हैं। इस दौरान सीएम को खुद कि काफी तारीफ सुनने को मिल रही है।
गौरतलब हो कि, सीएम का यह कार्यक्रम फरवरी महीने तक चलना है। इस दौरान नीतीश कुमार राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर वहां चल रहे सरकारी कार्यों का समीक्षा करेंगे। हालांकि, सीएम नीतीश इस दौरान कहीं भी कोई बड़े जनप्रतिनिधि से नहीं मिलेंगे। उनकी मुलाकात वहां कार्य कर रही जीविका दीदी के साथ रखा गया है, ताकि वह पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जान सकें और उसमें यदि सुधार की जरूरत हो तो उस पर कार्य कर सकें।