रिहायशी इलाके में निकला 15 फीट का किंग कोबरा, ग्रामीणों में दहशत

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Mon, 12 Oct 2020 07:38:15 AM IST

रिहायशी इलाके में निकला 15 फीट का किंग कोबरा, ग्रामीणों में दहशत

- फ़ोटो

BAGAHA: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्रों में 15 फीट लंबा किंग कोबरा निकला. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. 

वाल्मीकि नगर सिंचाई विभाग के ई टाइप कॉलोनी निवासी सत्यनारायण चौधरी के पशु बथान में वन क्षेत्र से निकलकर एक विशालकाय लगभग 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप प्रवेश कर गया. जिसे देखते ही घर वालों में दहशत व्याप्त हो गई. आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी गई. वन कर्मियों की टीम को किंग कोबरा को रेस्क्यू किया. 

वन कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद सांप रेस्क्यू किया. वन कर्मियों ने किंग कोबरा को जटाशंकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया. वाल्मीकि नगर ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटे हुए हैं. इस कारण कभी कभार वन्यजीव रास्ता भटककर रिहायशी क्षेत्र में आ जाते हैं. ग्रामीणों से अपील है कि वे सतर्क और सजग रहें.