1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 12:39:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: हत्या के जुर्म में सजायाफ्ता पूर्व सांसद विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया है। बता दें कि विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य हत्या के जुर्म में सजा काट रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार कोर्ट में अपील दायर की थी।
गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीकृष्णापूरी थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया था। इसमें पटना सिविल कोर्ट ने साल 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसला को हाई कोर्ट में आपराधिक अपील दायर कर चुनोती दी गई। इसको लेकर कई दिनों तक बहस भी चली थी। अब पटना हाईकोर्ट ने विजय कृष्ण और उनके बेटे चाणक्य को बड़ी राहत दे दी है और उन्हें आजीवन कारावास की सजा से मुक्त कर दिया है।