1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Apr 2023 03:09:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां भारी विरोध के बाद राज्य सरकार ने नए बहाल शिक्षकों का वेतन तय कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को इसकी अनुशंसा भेज दी गई है, कैबिनेट से मुहर लगने के बाद बिहार में नए बहाल शिक्षकों को सरकार प्रतिमाह वेतन देगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से नए बहाल शिक्षकों को जो वेतन तय किया गया है, उसके मुताबिक सरकार कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजरा रुपए वेतन के तौर पर देगी जबकि कक्ष 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हजार रुपए, 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 31 हजार और 11वीं से 12वीं तक के शिक्षकों को सरकार हर महीने वेतन के तौर पर 32 हजार रुपए देगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से तय शिक्षकों के मूल वेतन के अलावे सरकार की तरफ से अन्य वेतन भत्ते का लाभ भी नए शिक्षकों को मिलेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है। शिक्षा विभाग प्रशासी पदवर्ग समिति ने नए शिक्षक नियमावली के तहत बहाल होने वाले शिक्षकों के वेतन का निर्धारण किया है।