LOHARDAGA: बड़ी खबर झारखंड के लोहरदगा से आ रही है, जहां टेरर फंडिंग के मामले में NIA ने दबिश दी है। NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुडू थाना क्षेत्र के ओपा गांव में संचालित एक ईंट भट्ठा पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
छापेमारी के दौरान एनआईए की टीम ने ईंट भट्ठा से पिस्टल, गोली समेत जमीन और बैंक से जुड़े कई कागजात जब्त किए हैं। छापेमारी के बाद से ईंट भट्ठा संचालक फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एनआईए और पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ईंट भट्ठा संचालक 15 लाख के इनामी नक्सली रविंद्र गंझू के रुपयों को अलग-अलग कारोबार में इंवेस्ट करता है। इस जानकारी के बाद रविवार को NIA की टीम लोहरदगा पहुंची और ईंट भट्ठा संचालक के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। एनआईए की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।