DESK : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। भूस्खलन में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी । मॉनसून की बारिश से म्यांमार में भूस्खलन का बड़ा हादसा हुआ है।
म्यांमार के कचिन स्टेट में एक जेड खदान में हुए भूस्खलन की वजह से करीब 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लापता हैं। स्थानीय समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया है कि मानसून की बारिश के कारण सुबह 8 बजे हापाकांत टाउनशिप के सेत मु गांव में जेड खदान स्थल पर भूस्खलन हुआ है।
बताया जा रहा है कि काम करने के दौरान ही भूस्खलन हुआ, जिससे वहां सैकड़ों खनिकों के दबे होने की आशंका है, लेकिन अभी तक हताहतों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया है और बचाव कार्य जारी है।