1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jun 2022 02:13:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधि व्यवस्था की समीक्षा कीं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एस के सिंघल समेत संबंधित विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरअसल, बिहार में इन दिनों लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों को लेकर सरकार की भारी फजीहत हो रही है। राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है। हाल के दिनों में हत्या और लूट समेत अपराध की अन्य घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है।
