ब्रेकिंग न्यूज़

पटना के प्राइवेट नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद हंगामा, पैसे की लालच में मरीज को रेफर नहीं करने का आरोप बगहा में बुलडोजर देख अतिक्रमणकारियों ने पुआल में लगा दी आग, काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू वैशाली में एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट पर भीषण आग: एलडी लिक्विड लोडेड ट्रक फटा PATNA CRIME: हथियार लहराना पड़ गया भारी, एजी कॉलोनी में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, जेडीयू MLC के साथ तस्वीर आई सामने बोधगया में दहेज के लिए बारातियों ने मचाया उत्पात: जमकर चले बर्तन और कुर्सी, दुल्हन पक्ष ने तोड़ दी शादी Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश Bihar News: लगातार दूसरे दिन राजस्व कार्यों की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश गोपालगंज में सरकारी पोखर की जमीन पर वर्षों से था कब्जा, नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहे थे लोग, प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर IAS राज कुमार ने संभाला परिवहन सचिव का पदभार, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में दिव्यांग बच्चों के लिए खुलेंगे स्पेशल स्कूल, कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव; नीतीश सरकार का बड़ा प्लान

बच्चों को स्कूल भेजने में बेफिक्र मत रहिये: जयपुर के एक स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Nov 2021 09:55:32 PM IST

बच्चों को स्कूल भेजने में बेफिक्र मत रहिये: जयपुर के एक स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये

- फ़ोटो

PATNA: कोविड का संक्रमण कम होते ही बिहार समेत देश के ज्यादातर राज्यों में बच्चों के स्कूल खुल गये हैं. बिहार के स्कूलों में सारे बच्चों को बुलाकर क्लास ली जा रही है. लेकिन अब राजस्थान से जो खबर आ रही है वह डराने वाली है. राजस्थान के जयपुर में एक स्कूल में एक ही दिन में 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्कूल के 185 बच्चों का सैंपल लिया गया था जिसमें 12 बच्चे संक्रमित मिले हैं.


डे बोर्डिंग छात्र पाये गये कोरोना संक्रमित

ये मामला जयपुर के जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल का है. ये स्कूल डे-बोर्डिंग है. यानि बच्चे रोज आकर पढ़ाई करते हैं, हॉस्टल में नहीं रहते. स्कूल के कॉडिनेटर ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर छात्रों का चैकअप किया जाता है. स्कूल में मुंबई से आया एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद उसके संपर्क में आने वाले सभी छात्रों की पहचान की गयी और उनकी जांच करायी गयी. इनमें 12 बच्चे पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि सभी बच्चों में कोरोना का लक्षण दिख नहीं रहा यानि सभी एसिमटोमैटिक है.


स्कूल के कोर्डिनेटर ने मीडिया को जानकारी दी है कि 12 बच्चों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल ने तय किया है कि इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो औऱ वे घर से ही पढ़ाई कर सकें. स्कूल प्रशासन ये तो नहीं बता रहा है कि कोरोना संक्रमित पाये गये बच्चे किस क्लास के हैं लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 11वीं क्लास के बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं. 


जयपुर में 8 दिनों में 19 छात्र मिले पॉजिटिव

जयपुर में पिछले 15 नवंबर से सभी स्कूलों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ ऑफलाइन पढ़ाई शुरू करने की इजाजत दी गयी थी. इसके बाद लगातार बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. शहर में इस महीने अब तक 19  स्कूली बच्चे संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना से संक्रमित हुए एक ढाई साल के एक बच्चे की तो इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शहर के बड़े स्कूलों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. इससे पहले सवाई मानसिंह स्कूल में कुछ बच्चे पॉजिटिव आए थे,. फिर जयश्री पेड़ीवाल स्कूल में भी पिछले दिनों एक छोटा बच्चा पॉजिटिव मिला था. उधर नीरजा मोदी स्कूल का भी एक स्टूडेंट पॉजिटिव पाया गया था.