Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 31 Dec 2023 03:52:34 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपर मुख्य सचिव केके पाठक दिन रात लगे हुए है। वे आए दिन स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए केके पाठक ने कमर कस ली है। इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है लेकिन कुछ शिक्षक आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे नहीं सुधरने की कसम खा लिये हैं। शायद केके पाठक की कार्रवाई का डर भी इन्हें नहीं है। यही कारण है कि ये स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह आराम फरमाते हैं। क्लास में टीचर के आराम फरमाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर रहा है।
वायरल यह वीडियो सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक मकतब अशरफ चक विद्यालय का है जहां बच्चों को पढ़ाने के बजाये शिक्षक चटाई बिछाकर क्लास में आराम करते दिखे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका को बच्चों ने आकर बताया कि मास्टर साहब सोये हुए हैं पढ़ा नहीं रहे हैं। इतना सुनते ही प्रधानाध्यापिका क्लास में गई तो देखा की शिक्षक क्लास में आराम फरमा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐ नींद..क्लास सोने का है। आप सोये हुए है और बोल रहे है कि सोये नहीं है..दिमाग से वास्ता है कि नहीं..ये कौन तरीका है...प्रधानाध्यापिका के ऐसा कहने पर शिक्षक ने कहा कि अभी क्लास नहीं लगा है। क्लास लगा होता तो हम पढ़ाने जाते। अभी आराम कर रहे हैं सोये नहीं थे। बैठे-बैठे कमर दर्द कर रहा था इसलिए लेटकर आराम कर रहे हैं लेकिन हम नींद में नहीं थे।
प्रधानाध्यापिका नूजर परवीन ने बताया कि क्लास में लेटकर आराम कर रहे टीचर गांव का ही है हमेशा दबंगपनी दिखाते रहता है। कहता है कि हम ऐसी ही रहेंगे ऐसे ही करेंगे तुमको जो करना है करो। हम कुछ भी बोलते है तो नहीं सुनता है। कहता है कि हम हेडमास्टर बनेगे तब तुमको सबसे पहले हटाएंगे। हाजरी बनाकर स्कूल से वो चला जाता है। केके पाठक के निर्देश का पालन भी नहीं करता है उनकी बातों को हमेशा नजरअंदाज करते रहता है। इनके इस हरकत से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
परवीन ने बताया कि आठ साल पहले यही शिक्षक इस स्कूल का प्राधानाध्यापक था। इसको ग्रामीणों ने पिटाई कर यहां से हटाया था। जिसके बाद इस स्कूल का हेडमास्टर मुझे बनाया गया। मैं जब से हेडमास्टर बनीं तब से ये गुस्से में रहता है। 15 दिन पहल वह क्लास में आराम कर रहा था अब वही वीडियो वायरल हो रहा है। हेडमास्टर परवीन ने कहा कि जो टीचर क्लास में आराम कर रहा था वो मेरी बात नहीं मानता है उसका व्यवहार भी गलत है वह हाथ पकड़कर कहता है.. क्या यार ऐसे बोलती हो। जब हम कहते हैं कि बोलने का तरीका सीखिये..तब वो कहता है कि हम ऐसे ही बोलेंगे तुमको जो करना है कर लो। क्लास में आराम फरमाने गुरुजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
सहरसा - स्कूल में पढ़ाने की जगह चैन की नींद ले रहे शिक्षक,के.के पाठक के एक्शन के बाद भी नहीं सुधर रहे बिहार के शिक्षक,वीडियो हो रहा वायरल
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 31, 2023
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के प्राथमिक मकतब अशरफ चक विद्यालय से शिक्षक का आराम फरमाते वीडियो हुआ वायरल@BiharTeacherCan… pic.twitter.com/BDD0gs8wqj