बच्चे को सीने से लगाए डॉक्टर के पास पहुंचा घायल बंदर, झलक के लिए लोगों की जुटी भीड़

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Wed, 08 Jun 2022 03:18:17 PM IST

बच्चे को सीने से लगाए डॉक्टर के पास पहुंचा घायल बंदर, झलक के लिए लोगों की जुटी भीड़

- फ़ोटो

SASARAM: खबर सासाराम की है, जहां शाहजमा मोहल्ले में स्थित एक निजी क्लीनिक में एक घायल बंदर अपने बच्चे को गोद में लेकर इलाज के लिए पहुंच गई। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि शाहजमा मोहल्ले में डॉ. एस.एम. अहमद के मेडिको नामक क्लीनिक में दोपहर के सन्नाटे के दौरान अचानक एक बंदरिया अपने कलेजे से एक अपने छोटे से बच्चे को लगाए क्लीनिक के अंदर आ गई और मरीज वाले टेबल पर बैठ गई। बंदरिया के चेहरे पर चोट के निशान थे। शायद किसी ने उसे पत्थर मार दिया था, जिससे वह घायल हो गई थी और वह खुद इलाज के लिए डॉक्टर के यहां पहुंच गए गई। 


यह अजूबा दृश्य देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। डॉ S.M. अहमद ने बताया कि पहले वो खुद सहम गये, लेकिन उसके चेहरे के जख्म को देखकर उन्हें समझते देर नहीं लगी कि यह जानवर घायल है और इलाज के लिए उसके पास आई है। डॉक्टर ने जब उसे टेटनेस का इंजेक्शन दिया, तो उसने आराम से लगवा लिया। साथ ही चेहरे के चोट वाली घाव पर दवा भी लगवाई। काफी देर तक पेशेंट वाले टेबल पर वह जाकर लेट भी गई। 


इस दौरान बंदरिया ने अपने छोटे बच्चे को कलेजे से लगाए रखा। क्लीनिक में दूसरे पेशेंट भी बैठे थे। थोड़ी देर में डॉ. एसएम अहमद के क्लिनिक के आगे तमाशबीन बच्चों, राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इलाज पूरी हो जाने के बाद डॉक्टर साहब ने जब भीड़ को वहां से हटाया, तो आसानी से अपने बच्चे को लेकर वह बंदर निकल गई।