बाबूलाल मरांडी ने कहा- EVM से निकलेगा JVM, सरकार बनाने से अधिक आएगी सीटें

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Dec 2019 05:11:54 PM IST

बाबूलाल मरांडी ने कहा- EVM से निकलेगा JVM, सरकार बनाने से अधिक आएगी सीटें

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव का मतगणना 23 दिसंबर को होने वाला है. इससे पहले जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने दावा किया हैं कि जब ईवीएम खुलेगा तो सिर्फ जेवीएम ही निकलेगा. झारखंड में सरकार जेवीएम की ही बनेगी और बहुमत को लेकर जोड़तोड़ करने की नौबत नहीं आएगी.

सरकार बनाने से अधिक आएगी सीटें

मरांडी ने दावा किया है कि मैंने कार्यकर्ताओं से फिडबैंक लिया हैं और अपना सर्वे कराया है. जिसमें मुझे पता चला है कि झारखंड में बहुमत की सरकार हम बनाने जा रहे हैं. जनता का भरोसा हमारे साथ हैं. सरकार बनाने के लिए इधर-उधर जाने की नौबत नहीं आएगी. 

सत्ता के लिए नहीं करेंगे सौदा

मरांडी ने कहा कि 2014 में भी मेरे पास 8 विधायक थे. चाहते तो सौदेबाजी कर सकते थे. इसका खामियाजा भी मुझे भुगतना पड़ा. मेरे 6 विधायकों को बीजेपी ने पैसा देकर तोड़ दिया. लेकिन मैंने कभी सत्ता के लिए सौदा नहीं किया. बता दें कि जेवीएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ी है. खुद बाबूलाल मरांडी दो सीटों पर चुनाव लड़े हैं. चैनलों के सर्वे में जेवीएम को 2-5 सीटें मिल रहा है. लेकिन मरांडी को इस पर भरोसा नहीं हैं. वह सोमवार के मतगणना का इंतजार करेंगे. वही, झारखंड में सरकार बनाने का दावा बीजेपी और जेएमएम भी कर चुकी है. सर्वे में जेएमएम को अधिक सीटें मिल रही है. वही, बीजेपी को कम सीटें मिल रही हैं.